प्रतीक झा 'ओप्पी' - चन्दौली (उत्तर प्रदेश)
दर्शन की छाया - कविता - प्रतीक झा 'ओप्पी'
बुधवार, अप्रैल 09, 2025
जब एक व्यक्ति
धूप में चलते-चलते थक जाता है
तो वह फिर
एक वृक्ष की छाँव में बैठ जाता है
शान्ति और सुख का अनुभव करता है।
वह व्यक्ति — तर्कशास्त्र का प्रतीक है।
और वह वृक्ष — दर्शनशास्त्र का प्रतीक है।
तर्कशास्त्र
जो उलझा रहता है
जटिल युक्ति-आकर में, शब्दों के रहस्य में
और तर्क की उलझनों में —
वह जब दर्शन की छाया में ठहरता है
तो और भी अधिक निखरता है।
दर्शनशास्त्र —
जो पशु-पक्षी, पेड़-पौधे
धर्म, कला, संस्कृति
मानव, ज्ञान-विज्ञान सहित
हर भिन्न विषय को
अपनी विशाल छाया में समाहित करता है।
वह सबकी गरिमा को बढ़ाता है
और सबको देता है
सुरक्षा और आत्मिक आनन्द।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर